सिरसागंज: विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत मिशन के पोस्टर बनाकर दिया स्वच्छता का संदेश

सिरसागंज। विद्यार्थी विज्ञान मंथन के राज्य मीडिया समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में विज्ञान भारती के कार्यालय पर चल रहे विज्ञान कैम्प के 34 वें दिवस पर स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत एक पोस्टर प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत मिशन पर अलग-अलग पोस्टर प्रदर्शित करके आम-जनमानस को जागरूक संदेश प्रदान किए।

अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि छात्राओं ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान पर विभिन्न जागरूक एवं आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक पोस्टर बनाए हैं। विद्यार्थियों ने इन पोस्टरों के माध्यम से स्वच्छता को अपनाने एवं गंदगी को दूर भगाने के प्रति आम-जनमानस को जागरूक किया है।

उन्होंने विद्यार्थियों से अपने परिवार, पड़ोसियों, ग्रामवासियों, नगरवासियों एवं जनपद वासियों को इस पवित्र मिशन में अपना योगदान प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। इस पोस्टर प्रदर्शन में दीपिका, ज्योति, माधुरी, दीक्षा, तनु, ऐंजल, स्वीटी, करिश्मा, संगम, भावना, रोहित, रितिक, मुकुल, लकी, मनीष, सचिन, हर्ष आदि ने प्रतिभाग किया।