सिरसागंज: वोट चोर गद्दी छोड़ महाअभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान

सिरसागंज। वोट चोर गद्दी छोड़ महाअभियान के अंतर्गत नानेमऊ चैराहे पर ब्लॉक अध्यक्ष मदनपुर ओमप्रकाश यादव के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने भाजपा की वोट चोरी उजागर कर इनके काले कारनामों को देशभर में सामने रखा है। मोदी सरकार की सच्चाई अब जनता जान चुकी है, जिससे बौखलाकर भाजपा वोटों की खरीद-फरोख्त पर उतर आई है। बिहार की माताएँ और बहनें इसे अच्छी तरह समझ चुकी हैं और उनका स्पष्ट संदेश है कि भाजपा को अब गद्दी से हटाना ही है।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजवीर सिंह यादव, जितेंद्र तिवारी, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय यादव, जिला सचिव संजय यादव, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष विराट दिवाकर, ज्वाला प्रसाद यादव, मुकेश यादव, सुनहरी लाल, डॉ. मुकेश यादव, ग्रीस चंद्र, दिनेश कुमार, ओम बाबू, शिशुपाल सिंह, चन्द्र भान सिंह, सत्यवीर सिंह सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।