सिरसागंज। नगर में मोहर्रम के जूलूस कों देखते हुए एसडीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ जूलूस निकलने वाले मार्ग का निरीक्षण करते हुए ढीली व नीची विद्युत केबिलों को उंचा करने, जर्जर केबिल को बदलने के निर्देश अधीनस्थों को दिए।
नगर में मोहर्रम का त्यौहार शुरू होने वाला है। 10वीं तारीख को ताजिया, अलमदारों का मातमी जूलूस निकाला जाएगा। जूलूस वाले मार्गो का एसडीएम विकल्प ने अधिशासी अभियंता अमित कुमार, एसडीओं सत्यप्रकाश सिंह, अन्य अधिकारियों के साथ को देखा।
नीचे ढीले विद्युत तारों व जर्जर केबिल को ठीक कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण में थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह, जेई रंजीत सिंह, विजय प्रकाश कुलश्रेष्ठ, रामयज्ञ आदि मौजूद रहे।