सुहागनगरी में गाजे-बाजे के साथ निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

-संबलपुरी उड़सी नृत्य, महाराष्ट्र के कलाकारों की रंगोली आकर्षण का केंद्र रहीं

- रथयात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। रथयात्रा में उड़ीसी नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। भगवान जगन्नाथ के डोले को भक्तगण रस्सा खींचकर चल रहे थे। रथयात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत हुआ। महाराष्ट्र के कलाकार रंगोली बनाते हुए चल रहे थे। 

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को निकली रथ यात्रा का शुभारंभ उद्योगपति देवीचरन अग्रवाल ने भगवान जगन्नाथ की आरती उतारकर किया। रथ पर भगवान जगन्नाथ के साथ बड़े भाई बलभद्र, बहन देवी सुभद्रा विराजमान थे। रथ यात्रा सदर बाजार स्थित राधा कृष्ण मंदिर से शुरू होकर, घंटाघर, सदर बाजार, गंज चैराहा, सिनेमा चैराहा, बर्फखाना चैराहा जलेसर रोड, शिवाजी मार्ग, पुराना डाकखाना चैराहा, हनुमान रोड होते हुए कैला देवी मंदिर पर पहुंची। भगवान जगन्नाथ के रथ को सैकड़ो की संख्या में भक्तगण रस्सा से खींचकर चल रहे थे।


यात्रा में विशेष आकर्षण महाराष्ट्र के कलाकारों द्वारा बनाई गई रंगोली रही। उड़ीसा के कलाकार सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत करते हुए संभलपुरी उड़ीसी नृत्य की प्रस्तुति देते चल रहे थे। रथयात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भगवान जगन्नाथ की आरती उतारी गई। अ.भा अग्रवाल सम्मेलन द्वारा भगवान जगन्नाथ की आरती उतार कर पुष्प वर्षा की।

रथ यात्रा में समिति अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल, त्रिभुवन कुमार श्रीमाली, देवी चरण अग्रवाल, डॉ. राकेश अग्रवाल, विपुल बंसल, दयाशंकर गुप्ता, अजय अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, नीरज झिंदल, कुलदीप मित्तल, मुकेश बंसल दिनेश अग्रवाल, अजय झिंदल, सचिन अग्रवाल, मोहन झिंदल, कपिल, संजय, संदीप, अनिल, महेश, प्रदीप अग्रवाल आदि शामिल थे।