टूंडला। गुरुवार को विकास खंड टूंडला के गांव गढ़ी भूपाल में पंचायत घर का लोकार्पण भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष ने ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह व अन्य उपस्थित गणमान्यजनों के साथ पंचायत घर का फीता काटकर विधिवत शुरुआत की। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ने उपस्थित जनमानस के सामने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में चर्चा की व उनके बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पंचायत घर की सही उपयोगिता तब है जब गांव का प्रत्येक व्यक्ति प्रदेश व केंद्र सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं से पंचायत घर के माध्यम से जुड़ सके। कार्यक्रम में सचिव हेमा जादौन, प्रधान पिपरौली विट्टू चैहान, प्रधान नारखी राजेश, पूर्व प्रधान दन्नू, रघुवीर सिंह, तेजवीर सिंह, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार सिंह, शशांक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।