टूंडला: चोरों के हौसले बुलंद, लगातार हो रही चोरियां, दुकानदार परेशान

-दो दिन में तीन दुकानों से लाखों का माल चोर लेकर हुए फरार

टूंडला। थाना पचोखरा के क्षेत्रांतर्गत पचोखरा चैराहे पर बीती रात चोरों ने दो दुकानों में नकब लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया,चोरों ने जूते और रेडीमेड कपड़ों की दुकान को निशाना बनाया और हजारों रुपए की नगदी व सामान चोरी करके ले गए।गुरुवार को सुबह जब आसपास के लोगों ने दीवार व छत कटी देखी और ताले टूटे देखे तो घटना की जानकारी  दुकानदारों को दी।

पीड़ित दुकानदार संजीव कुमार जो की रेडीमेड की दुकान चलाते हैं उन्होंने बताया कि चोर दुकान की छत काटकर और दीवार तोड़कर अंदर घुसे वहां से लगभग 20 हजार का रेडीमेड का सामान और हजारों की नगदी चोरी कर ले गए।सुबह दुकान खोलने पर उन्हें घटना की जानकारी मिली। वहीं पास में ही स्थित संजय शूज हाउस नामक दुकान के मालिक संतोष कुमार ने बताया कि चोर उसकी दुकान से करीब 10 की नगदी और जूते चप्पल का सामान चोरी कर ले गए हैं इतना ही नहीं चोरों ने घटना को छुपाने के लिए दुकान में आग लगाने की भी कोशिश की है। दुकानदारों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी हुई है।

इसी क्रम में बीते मंगलवार की देर रात्री को श्रीनगर थाना पचोखरा में स्थित श्रीनगर ज्वेलर्स,व चैहान इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की दुकान में लगे मुख्य गेट का कुंडा काटकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।पीड़ित गिरीश चैहान पुत्र कृष्णानंद चैहान निवासी घड़ी घिरौली ने बताया कि चोर मेरी दुकान में से सैमसंग की 55 इंच की एलइडी टीवी, दो सील पैक सीलिंग फैन,एक स्कूटी की नई लिथियम बैट्री,और लगभग डेढ़ से 2 लाख रुपए के सोने व चांदी के आभूषण व दो कैमरे चोर चुरा ले गए हैं।जिसकी तहरीर मेंने थाने में दी है।

थाना पचोखरा क्षेत्र में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि 2 दिन में तीन दुकानों से लाखों रुपए का माल पार कर दिया है और पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं।अब देखते हैं कि पुलिस कब तक चोरों पर अपना शिकंजा कस पाती है।