टूंडला। कुछ दिन पूर्व एसडीएम टूंडला अंकित वर्मा ने तहसील में स्थित सीमेंट की बेंच पर बैठकर फरियादियों की समस्याएं सुनी,उनके इस अनोखे अंदाज की फरियादियों ने जमकर सराहना की,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
एसडीएम अंकित कुमार ने प्रशासनिक कार्यशैली में नया बदलाव किया है वायरल वीडियो में वह अपने एसी चैम्बर से बाहर निकल कर तहसील परिसर में सीमेंट की बेंच पर बैठकर फरियादियों की समस्याएं सुन रहे हैं जोकि चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि वे जनता के लिए नौकरी कर रहे हैं जब फरियादी जमीन पर बैठकर अपनी समस्याएं बताते हैं तो वह भी उनके साथ जमीन पर बैठकर उनकी बात सुनते हैं उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें एसी की हवा नहीं बल्कि जनता की समस्याओं का समाधान चाहिए।
फरियादियों का कहना है कि पहली बार कोई अधिकारी उनके साथ जमीन पर बैठकर समस्याएं सुन रहा है। एसडीएम हर शिकायत को गंभीरता से सुनते हैं और तुरंत संबंधित विभागों को समाधान के लिए निर्देश देते हैं। जिसकी हर तरफ प्रसंशा की जा रही है।