टूंडला: नीट में शिप्रा ने पाई सफलता

टूंडला: नीट में शिप्रा ने पाई सफलता

टूंडला। एटा रोड स्थित मनी की मढैया निवासी विश्वास क्लीनिक के संचालक भगवती प्रसाद की बेटी शिप्रा निषाद ने नीट में सफलता हासिल की है। उन्होंने 720 में से 562 अंक प्राप्त करके परिवार और शहर का नाम रोशन किया है। बेटी की सफलता पर माता-पिता और नगर के लोगों ने खुशी जाहिर की है। पिता भगवती प्रसाद ने बताया कि उनकी बेटी ने कोटा से तैयारी की थी। वह पढ़ने में शुरू से ही होशियार थी।