टूंडला। बुधवार रात नौ बजे गांव मदावली निवासी 43 वर्षीय धर्मवीर सिंह के खेत की मेड़ काटने को लेकर हुए विवाद के बाद परिवार के ही चचेरे भाई और उनके पुत्रों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना की प्राथमिकी धर्मवीर सिंह के भाई हरवीर सिंह ने परिवार के ही लालता प्रसाद और उनके बेटों मोहन, आकाश और लव के विरुद्ध दर्ज कराई थी।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने घटना के पर्दाफाश को पुलिस की तीन टीमें लगाई थी। पुलिस जगह-जगह गिरफ्तारी को दबिशें दे रही थी। तभी मुखबिर ने आरोपितों के जलसा रिसोर्ट के पास छुपे होने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से लालता प्रसाद व उनके पुत्र आकाश को गिरफ्तार कर लिया। इधर दोपहर डेढ़ बजे पोस्टमार्टम के बाद शव का गांव में पुलिस सुरक्षा में अंतिम संस्कार किया गया। इंस्पेक्टर अंजीश कुमार ने बताया कि दो अन्य आरोपितों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही हैं।