टूंडला: रेलवे पुलिस ने ट्रेनों में चोरी करने वाले युवक को किया गिरफ्तार

टूंडला: रेलवे पुलिस ने ट्रेनों में चोरी करने वाले युवक को किया गिरफ्तार

टूंडला। राजकीय रेलवे पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर तीन व चार के पूर्वी छोर से एक युवक को गिरफ्तार किया है। जीआरपी थाना प्रभारी मोनू कुमार आर्या ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अजय उर्फ अजगर उर्फ नहना निवासी कुरगंवा थाना बरहन आगरा है। पकड़ा गया आरोपी ट्रेनों में चोरी करता था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से तलाशी के दौरान एक चोरी का मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।