टूंडला। त्यौहार नजदीक आते ही खाद्य विभाग की टीम सक्रिय नजर आ रही है। बुधवार को खाद्य विभाग ने पुलिस टीम के साथ एक नकली दूध बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, खाद्य अधिकारियों ने मौके से करीब 100 लीटर दूध और दूध में मिलाये जाने वाले केमिकल रिफाइंड और उपकरण बरामद किए हैं।
थाना पचोखरा के अंतर्गत गांव नगला खरगा के एक घर में अजय और विजय नाम के युवक कई महीनों से नकली दूध बनाने का कार्य कर रहे थे।खाद्य विभाग के अधिकारियों को नकली दूध के व्यापार की लगातार 10 दिन से सूचना मिल रही थी। बुधवार को सुबह 4:00 बजे खाद्य अधिकारियों ने गांव में छापामार कार्रवाई की, खाद्य विभाग की गाड़ियां देखकर गांव में हड़कंप मच गया और आरोपी मौका देखकर फरार हो गए।
खाद्य विभाग की टीम ने मोके से करीब 100 लीटर दूध,रिफाइंड के अलावा कई तरह के केमिकल और नकली दूध बनाने के उपकरण बरामद किए हैं, वहीं विभाग ने नकली दूध का सैंपल भी लिया है और जिस कमरे में नकली दूध बनाया जा रहा था उसकी सील कर दिया है, खाद्य विभाग और पुलिस टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई,यह पूरी जानकारी सहायक खाद्य आयुक्त फिरोजाबाद चंदन पांडे ने दी और बताया कि खाद्य विभाग की टीम आगे कार्रवाई में जुटी है।