टूंडला: टूंडला रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर शीघ्र होगी बाउंड्रीवाल

टूंडला। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी की अध्यक्षता में आयोजित क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस बैठक में टूंडला रेलवे स्टेशन के विकास और सुविधाओं में सुधार के लिए कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई और उन्हें मंजूरी दी गई।

टूंडला रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के सामने खाली पड़ी जमीन पर बाउंड्रीवाल का निर्माण शीघ्र ही किया जाएगा। बाउंड्रीवाल निर्माण के बाद भूमि का समतलीकरण कर पौधारोपण किया जाएगा। टूंडला में एक पार्क का निर्माण किया जाएगा। जिससे यात्रियों को एक सुंदर और शांतिपूर्ण जगह मिल सके। वहां पर एक नया भवन बनाया जाएगा और वहां पर लगे 100 फुट के झंडे को पुनः स्थापित किया जाएगा।

अमृत भारत योजना के अंतर्गत टूंडला, फिरोजाबाद और शिकोहाबाद स्टेशनों का पूर्ण विकास कार्य उच्च गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, जिससे शीघ्र ही पूर्ण कर दिया जाएगा। कानपुर टूंडला रेल खंड पर टूंडला रेलवे स्टेशन एवं मितावली के मध्य किलोमीटर 1250/36 पर एक अंडरपार स्वीकृत कर दिया गया है, जिसकी ड्राइंग डिजाइन अनुमोदन की प्रक्रिया में है।

टूंडला में शताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव का निर्णय रेलवे बोर्ड द्वारा लिया जाएगा। फिरोजाबाद एवं शिकोहाबाद पर करोना से पूर्व रूकने वाली ट्रेनों का पुनः ठहराव कराये जाने की मांग पर सकारात्मक आश्वासन दिया गया। एटा से आगरा तक चलने वाली फास्ट पैसेंजर का रूट विस्तार मथुरा तक तथा एटा से जलेसर होते हुए नई दिल्ली तक एक नई ट्रेन का संचालन किया जाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा।

बैठक में केंद्रीय संसदीय मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नामित राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, लोकसभा सांसद अनूप प्रधान और प्रवीण पटेल, मध्य प्रदेश के विधायक दिव्य राज सिंह और उत्तर प्रदेश की विधायिका मनीषा अनुरागी सहित 29 जेडआरयूसीसी सदस्य उपस्थित थे।