फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र में एक 32 वर्षीय ट्यूबवेल ऑपरेटर ने आत्महत्या कर ली। मृतक ने एक सुसाइट नोट छोड़ा है। जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक योगेश कुमार गुप्ता उर्फ टिंकू का शव सोमवार की सुबह घर में फंदे पर लटका मिला है। परिजनों के अनुसार योगेश ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलने पर थाना दक्षिण पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पंचायतनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि योगेश नगर निगम में ट्यूबवेल ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था।
सुसाइड नोट में योगेश ने अपनी पत्नी खुशी और ससुर मुकेश को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। मृतक की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व खुशी से हुई थी। उनका एक दो वर्षीय बेटा भी है। परिवार में वह अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था।
थाना दक्षिण प्रभारी योगेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या की है। सुसाइड नोट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
