व्यापारियों ने सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन

-बघेल कॉलोनी कोटला रोड बंबा की पुलिया के नीचे मलबे को साफ कराने की मांग

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद युवा उद्योग व्यापार मंडल महानगर का एक प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में सदर विधायक मनीष असीजा से मिला और उनको एक ज्ञापन सौंपा है। युवा महानगर अध्यक्ष अनिल गुप्ता अमीन ने नगर विधायक को बजाया कि विगत एक वर्ष से अधिक समय से बघेल कॉलोनी कोटला रोड बंबा की पुलिया का मरम्मत कार्य नगर निगम द्वारा कराया गया था। उक्त कार्य के निर्माण के दौरान ठेकेदार के द्वारा पुलिया के नीचे जमीन में मालवा जमा होने के कारण पुलिया के नीचे गंदा पानी एकत्रित बना रहता हैं, जिससे महामारी फैलने का भय व्याप्त रहता है। इसकी शिकायत युवा व्यापार मंडल के द्वारा नगर आयुक्त, महापौर के साथ दो जून को दी थी। लेकिन अभी तक उक्त समस्या समाधान नहीं हो पाया है। नगर विधायक ने व्यापारियों को नगर आयुक्त से फोन पर बात कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में अलंकर चैधरी प्रांतीय उपाध्यक्ष, नरेश पंजाबी, सुभाष यादव, स्वतंत्र गुप्ता, गौरव बांसुरी आदि मौजूद रहे।