यात्रियों से भरी बस आगे जा रहे ट्रक में घुसी, तीन की मृत्यु

-दिल्ली से जालौन जाते समय नगला खंगर क्षेत्र में हुआ हादसा

-हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में मची चीखपुकार, मची अफरातफरी‘

पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल भेजा, शेष यात्रियों को दूसरी बस से किया रवाना

फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से जालौंन 50 सवारियों को लेकर जा रही एक प्राइवेट बस चालक को झपकी लगने से आगे जा रहे ट्रक में घुस गई। जिससे बस की परिचालक साइड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे चालक की केबिन में सीट पर बैठे तीन सवारीं एक्सप्रेस वे पर गिर पड़ें, जबकि कई को चोटें आई हैं। हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि कई घायल हो गए। घायलों को थाना पुलिस ने पीजीआई सैंफई अस्पताल में भेजा है।

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 68.300 पर दिल्ली से करीब 50 सवारियों को लेकर कस्बा कोच जालौन जा रही फौजी ट्रेवल्स की प्राइवेट स्लीपर बस को राहुल चला रहा था। नगला खंगर थाना क्षेत्र अँतगर्त माइल स्टोन 68.300 पर चालक को अचानक झपकी आ गई और तेज रफ्तार बस आगे टाइल्स लेकर जा रहे ट्रक में घुस गई। जिससे बस की परिचालक की साइड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बस से तीन लोग नीचे गिर गए जो अत्यंत गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया गया।

वहीं बस  में  बैठी सवारियों में से अंशुल पुत्र कृष्ण बिहारी निवासी कस्बा थाना कोच जिला जालौन,उमा देवी पत्नी बृजेंद्र निवासी पश्चिम विहार दिल्ली, यशिका सिरोठिया पुत्री चंद्रोदय सिरोठिया निवासी स्टेशन रोड तुलसी नगर थाना कोतवाली उरई जिला जालौन घायल हो गई है। घायल अंशुल, उमादेवी को एंबुलेंस से पीजीआई सैफई भेजा गया है। यशिका सिरोठियां का मौके पर प्राथमिक उपचार दिलाया गया।

एक्सप्रेस वे सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने बताया कि क्षतिग्रस्त बस को हटवा कर एक्सप्रेस सुचारू करा दिया है। मृतक सवारियों में से एक की पहचान पप्पू पुत्र बिजेंद्र सिंह निवासी जालौन के रूप मे हुई है। जबकि अभी दो यात्रियों की पहचान नहीं हो सकी है।