फिरोजाबाद: हाईकोर्ट से जीतकर आएं ट्यूबवैल ऑपरेटर्स से ड्यूटी नहीं करा रहा नगर निगम

फिरोजाबाद: हाईकोर्ट से जीतकर आएं ट्यूबवैल ऑपरेटर्स से ड्यूटी नहीं करा रहा नगर निगम

फिरोजाबाद। उच्च न्यायालय से मुकदमा जीतकर आएं ट्यूबवैल ऑपरेटर्स को नगर निगम ड्यूटी पर नहीं रख रहा है। ऑपरेटर्स ने गांधी पार्क में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शित किया है। ट्यूबवैल आपरेटर्स का कहना हैं कि 18 नवंबर को नगर निगम कार्यालय में अपने-अपने पत्र दाखिल किए है। 30 दिन अधिक समय होने के बाद भी नगर आयुक्त ने उच्च न्यायालय के आदेश पालन नहीं किया है। यह कार्य न्यायालय की अवमानना की श्रेणी में आता है। उच्च न्यायालय के अधिवक्ता ने कंटेंप्ट आफ कोर्ट की पत्रावली तैयार कर ली है। अभी उच्च न्यायालय 20 दिसंबर से बंद होने के वाद न्यायालय जनवरी में खुलते ही उच्च न्यायालय इलाहाबाद में दाखिल की जायेगा। विरोध करने वालों में दिनेश गुप्ता, अशोक बंसल, रवि यादव, नरेंद्र यादव, कौशल शर्मा, आशू पचौरी, अवधेश पचौरी, जुगेन्द्र उपाध्याय, अर्जुन गुप्ता, बीरी सिह, नवीन कुमार, आदि मौजूद रहे।