फिरोजाबाद। नववर्ष के प्रथम दिन कड़ाके की सर्दी से मौसम में अचानक गिरावट आ गई। दोपहर और शाम को हुई बूंदाबादी से गलन शुरू हो गई है। सर्दी ने लोगों को घरों में कैद होने के लिए विवश कर दिया।
नववर्ष के प्रथम दिन गुरूवार को प्रात काल से ही सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। लुका छुपी के दौरान सूर्य नारायण के दर्शन नहीं हुए। हाड़ कपाने वाली सर्दी ने लोगों की जीना बेहाल कर दिया। सबसे अधिक वृद्वों और बच्चों पर पड़ा है। लोग सर्दी के चलते घरों में कैंद होने को मजबूर हो गये। लोगों ने आस लगाई की थी साल के पहले दिन मौसम अच्छा रहेगा, दोपहर में लोग धूप ले सकेंगे।
मौसम ने अचानक करवट बदल ली, सुबह से आसमान में बादल छाएं रहे है। जिससे सूर्य नारायण के दर्शन नहीं हो सके। अपरांह में बूंदाबादी शुरू होने से गलन भर गई है। शाम के समय तेज बूंदाबादी ने हाड ़कपा देने वाली सर्दी का लोगों को एहसास कर दिया। लोगों से सर्दी से बचने के अलाव, एवं गर्ग हिटरों का सहारा लिया।
