फिरोजाबाद: ऑल इंडिया सॉफ्टवॉल किकेट टूर्नामेंट चार जनवरी से 

फिरोजाबाद: ऑल इंडिया सॉफ्टवॉल किकेट टूर्नामेंट चार जनवरी से 

फिरोजाबाद। चार से नौ जनवरी तक ऑल इंडिया सॉफ्टवॉल किकेट टूर्नामेंट का आयोजन एस.आर.के इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर होने जा रहा है। जिसमें आठ राज्यों की महिला-पुरूष टीमें प्रतिभाग करेंगी।  जिला सॉफ्टवौल किकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल लहरी, अध्यक्ष डीसी गुप्ता ने बताया कि स्व. सतीश प्रकाश मित्तल, कैलाश चंद अग्रवाल, सुखरानी भटनागर, मालती देवी गुप्ता की स्मृति में ऑल इंडिया सॉफ्टवॉल किकेट टूर्नामेंट का आयोजन 4 जनवरी से एस. आर. के. कॉलेज के ग्राउंड में होगा। जिसमें आठ राज्यों की महिला-पुरूष टीमें प्रतिभाग करेंगी। टूर्नामेंट की तैयारियो ंपूरी हो गई है। टूर्नामेंट की सभी समिति गठित कर ली गयी है, जो जल्द ही घोषित कर दी जायेगी। नगर के खेल प्रेमियों से टूर्नामेंट में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधाकर क्रिक्रेट का आनन्द लें।