फिरोजाबाद: शिविर में गर्भवती महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

फिरोजाबाद: शिविर में गर्भवती महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के परीक्षण के लिए विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया। सरकारी मेडिकल कालेज सहित 23 सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में लगे शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर जरूरी परामर्श दिया। जिसमें 1200 से अधिक गर्भवती महिलाओं की जांच कर दवाएं प्रदान की। जिसमें सौ महिलाएं एनीमिया से पीड़ित पाई गई। चिकित्सकों ने महिलाओं को नियमित जांच, संतुलित आहार और समय पर दवा लेने की सलाह दी। शिविर में महिलाओं की जांच की गई। एसीएमओ डा. पवन कुमार ने बताया कि शिविर में लगभग 1200 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई है। जिसमे सौ महिलाएं एनीमियां से पीड़ित पाई गई है।