फिरोजाबाद। नगर के राज राजेश्वरी कैला देवी मंदिर में आयोजित देवी जागरण में कलाकारों ने मॉ भगवती का गुणगान करते हुए मॉ की भेंटे सुनाई। मॉ काली की झांकी देखकर भक्तजन मंत्र मुग्ध हो गये।
मां राजराजेश्वरी केला देवी भक्त मंडल सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतिम दिन देवी जागरण का शुभारम्भ अतिथियो ंने माता रानी की ज्योति जलाकर किया। विभिन्न जनपदों से आये कलाकारों ने मॉ की भेंटे सुनाई। आर्किष्टा पार्टी द्वारा कई झांकियों प्रस्तुती दी। जिसमें मथुरा, वृदावंन के कलाकारों की मॉ काली की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। झांकी की प्रस्तुती पर रण में कूद पड़ी महाकाली, चलों बुलावा आया है माता ने बुलाया, मॉ कैला के गांव में, लागुरियां सुनाकर भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर मंदिर महंत शिवसुंदर दास, मदन मोहन, आनंद अग्रवाल, रीतेश अग्रवाल, मुकेश वर्मा, अंकित वर्मा योगाचार्य, राहुल कुमार, शिवा श्रीवास्तव, अंकित अग्रवाल, सौरभ मित्तल, आशीष अग्रवाल, दिनेश चंद्र गुप्ता, आकाशदीप, अतुल, मुन्नालाल गोयल, आनंद तोमर, विकास श्रीवास्तव, लकी भारद्वाज, कृष्ण गोपाल, योगेश शर्मा, राहुल शर्मा, नानू उपाध्याय, विशाल तिवारी, कुशाल गुप्ता, अनिल सक्सेना, सुमन मिश्रा, संजय शर्मा, डा जय नारायण आदि मौजूद रहे।

